बनारस मुस्लिम अधिवेशन

 

बनारस मुस्लिम अधिवेशन

आदरणीय इंद्रेश कुमार जी आज, 4 जुलाई को वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित बनारस मुस्लिम अधिवेशन में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया । इस अधिवेशन में आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर ढकेले गए मुसलमानो के पिछड़ेपन के कारणों पर उपस्तिथ विचारको, इतिहासकारों, समाज शास्त्रियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में गहन चर्चा की ।

आदरणीय इंद्रेश जी के बौद्धिक के कुछ अंश:-

1. मुसलमानों की जड़े अरब देशों में नहीं बल्कि हिंदुस्तान की जातियों और गांवों में है ।

2. भारत में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों के पूर्वज एक है। इसलिए हमारा आपस में भावनात्मक रिश्ता है, जिसको हम सब को समझना चाहिए ।

3. हम सब की जड़े एक है।

4. धर्म परिवर्तन से हमारी पूजा पद्धति बदली, लेकिन जमीन जायदाद और खून एक ही रहा।

5. अब तो विज्ञान ने भी साबित कर दिया है कि हम सब का डीएनए एक है।

6. मजहब बदलने से ना रिश्ते बदले हैं और ना रिश्तेदारी ,लेकिन कुछ लोगों ने गलतफहमी पाल ली है। इस वजह से मुस्लिम समाज देश की मुख्यधारा से कट गया।

7. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमानों को शिक्षा सेवा सद्भावना और राष्ट्रभक्ति के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करे।

8. जब सब लोगों को यह समझ में आ गया कि भारत में रहने वाले सभी की मूल जड़ एक है तो यह धार्मिक फसाद, जातीय फसाद तथा अन्य फ़साद खत्म हो जाएंगे।

अधिवेशन में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए :-

1. प्रत्येक मोहल्ले में खुदाई खिदमतगार कमेटी एवं परिवार सुलह केंद्र स्थापित किया जाएगा।

2.मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुसलमानों की समस्याओं को पंजीकृत कर रिपोर्ट तैयार करेगा ।

3.मुसलमानों की पिछड़ी जातियों के कामों को कौशल विकास से जोड़ा जाएगा।

4. मुस्लिम जातियों के कार्यों को ध्यान में रखा जाएगा ।

5. हिंदू और मुसलमानों के बीच भावनात्मक रिश्ता विकसित किया जाएगा ।

6. मुस्लिम बच्चों को तालीम और रोजगार से जोड़ने की योजना पर कार्य होगा।

7. मेरी माटी मेरी पहचान और मेरा वतन मेरी जान के नारे को बनारस मुस्लिम अधिवेशन का सूत्र वाक्य बनाया गया।

8. हिजरा और ऐतिहासिक दस्तावेजों के संरक्षण हेतु कुंवर मोहम्मद नसीम रजा खान को सम्मानित किया गया।

9. मतदाता जागरूकता हेतु 17 मुस्लिम कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख डॉ राजीव श्रीवास्तव , राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास ,राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल, मोहम्मद अजहरूद्दीन ,महंत बालक दास जी महाराज , डॉक्टर रंजन श्रीवास्तव ,नाजनीन अंसारी, , ठाकुर राजा राइस, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद शाजेब, मन्जरूल हक़, कासिम अली, नसरुद्दीन, जलालुद्दीन, मोहम्मद शोएब, इरशाद अहमद ,खुर्शीद अहमद, मेहताब आलम ,मोहम्मद अशरफ मोहम्मद आसिफ, इब्राहिम अंसारी ,बेलाल अहमद नोमानी अल्ताफ, हाजी, पप्पू महतो आदि लोगों ने भाग लिया ।

भारत माता की जय संगोष्ठी

आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी ने वाराणसी के एल. टी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी के 117वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित, ” भारत माता की जय संगोष्ठी” में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस संगोष्ठी में पावन विवेकानंद धाम को संरक्षित करने, गोपाल लाल विला को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करनें व अर्दली बाज़ार का नाम भी विवेकानंद जी के नाम पर करनें पर चर्चा की गई।

आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के बौद्धिक के कुछ अंश:

• स्वामी विवेकानंद को समझने के लिए पहले भारत को समझना होगा क्योंकि भारत की सांस्कृतिक परंपरा के जीवित उदाहरण हैं विवेकानंद।

• पूरा विश्व जानता है कि जिसने भी भारतीय संस्कृति को जिया वो धन्य हो गया।

• भारत और विवेकानंद एक ही हैं।

• मैं इस परिसर के लिए शासन में बात करूंगा और ये सौभाग्य की बात होगी।

कार्यक्रम में मनोज दुबे,विनोद पांडेय भैया जी,विपुल कुमार पाठक,शशांक शेखर त्रिपाठी,राजकुमार आहूजा,मनोज रावत अच्छू भाई, प्रवीण मिश्रा,राकेश गुप्ता,चंदन सिंह,राजू दुबे,संजय सिंह दाढ़ी,नित्यानंद राय, एहतेशाम आब्दी,संजीव सिंह बिल्लू,विनोद सिंह,शेख एजाजुद्दीन ,मनीष सिंह,सहर्ष सिंह,आकाश श्रीवास्तव, नीरज सिंह,रामजी चौधरी,अश्वनी राय, आमिर भाई, सुफियान भाई, राजेश तिवारी,माधव पांडेय,अजय सिंह,पवन सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का सयोजन शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट सचिव इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन ने किया।

हिमगिरी कल्याण आश्रम (विवेकानंद छात्रावास)

आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने आज, 5 जुलाई, को शिमला में “हिमगिरी कल्याण आश्रम (विवेकानंद छात्रावास)” संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया  ।

हिमगिरी कल्याण आश्रम संस्था कई वर्षों से  गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों को रहने की सुविधाएं खाना तथा शिक्षा प्रदान कर रही हैं। 1999 में हिमगिरी कल्याण आश्रम को शिमला में स्थापित किया गया था तथा आश्रम के अनेक विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
श्री जयराम ठाकुर जी, विधानसभा के स्पीकर डॉ राजीव बिंदल जी, कैबिनेट मंत्री श्री राम लाल मारकंडा जी, श्री भगवान सहाय शर्मा जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम), श्री नंदलाल शर्मा जी, श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी, श्री इंदिरा गुप्ता जी डॉक्टर परितोष बेलगो जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

आदरणीय इंद्रेश कुमार जी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी, विधानसभा स्पीकर, डॉ राजीव बिंदल जी का उद्बोधन एवं प्रमुख झलकियाँ …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Select Language »