देश मे राजनीतिक विजय के उपलक्ष्य में माँ ज्वाला (माँ ज्वाला जी मंदिर, ज्वालामुखी शहर, कांगड़ा ) के दरबार में आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में हवन अनुष्ठान सम्पन्न.. ————————————————
देश मे नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक राष्ट्रवादी विचारधारा वाली सरकार का गठन हो, इस हेतु आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के
कांगड़ा जिले में स्तिथ सिद्ध पीठ ज्वाला जी में पिछले कई हफ्तों से एक हवन अनुष्ठान किया जा रहा था ।
माँ ज्वाला के आशीर्वाद से देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी सरकार का गठन हुआ ।
राष्ट्रवादी सरकार के पूर्ण बहुमत से दोबारा बनने के मनोरथ पूर्ण होने पर आज ज्वाला जी मन्दिर परिसर में आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी की उपस्तिथि में पूर्णाहुति हवन अनुष्ठान किया गया और माँ ज्वाला का मनोरथ पूर्ण करने के लिए धन्यवाद किया गया ।
माँ के रूप में कन्याओं का भी पूजन किया गया और माँ से यह प्रार्थना की गईं कि इस राष्ट्रवादी सरकार को उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद सदैव मिलता रहे ।
इस अवसर पर कांगड़ा के भाजपा सांसद श्री कृष्ण कपूर जी, स्थानीय भाजपा विधायक श्री रमेश धवाला जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कांगड़ा के जिला संघचालक श्री मनु त्रिवेदी जी, स्थानीय SDM, मन्दिर पुजारी प्रशांत जी, सौरव जी, भाजपा नेता अभिषेक जी, डॉ राजीव कुंडू जी जी सहित कई अन्य गणमान्य।लोग उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां !!