आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने 29 जून ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में राष्ट्रीय कवि संगम संस्था द्वारा आयोजित मां गंगा जी की आरती में भाग लिया ।
आरती के पश्चात राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े कवियों ने अपनी रचनाएं, मंच के माध्यम से प्रस्तुत की । कवियों की रचनाओं को देशभर से आए हुए श्रद्धालुओं और कवि संगम के पदाधिकारियों ने मन से सुना।
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद मुनि जी सहित राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
आदरणीय इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय कवि संगम संस्था के मार्गदर्शक भी है ।
आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने आज ऋषिकेश में राष्ट्रीय कवि संगम संस्था की चतुर्थ राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । यह बैठक 28 जून से 30 जून तक ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में आयोजित की जा रही है । राष्ट्रीय कवि संगम संस्था देश के कवियों को राष्ट्रीयता से जोड़ने वाली एक संस्था है जो पिछले कई दशकों से कवियों के बीच में कार्य कर रही है । आदरणीय इंद्रेश कुमार जी इस संस्था के मार्गदर्शक एवं संरक्षक हैं । कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी, सुप्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पवार जी, श्री अरुण गोयल जी (संस्थापक ट्रस्टी, राष्ट्रीय कवि संगम एवं रिटा. जीएम, आईडीबीआई बैंक), श्री कमलेश मौर्य ‘मृदु’ (कवि एवं राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम), श्री योगेंद्र शर्मा जी (कवि एवं राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम)
श्री पुष्पक ज्योति जी (आईजी, उत्तराखण्ड), डॉ. अशोक बत्रा जी (राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम) सहित कई अन्य गणमान्य लोग सहित संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
परमार्थ निकेतन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां!!
चित्र एवं वीडियो साभार :
श्री सर्वेश कुमार मिश्र जी, राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत ।