राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच

 

राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच

आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी ने 2 जुलाई को अलवर (राजस्थान ) में राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच संस्था द्वारा आयोजित राजस्थान गौरव अवार्ड 2019 सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । आदरणीय इन्द्रेश जी
राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच संस्था के संरक्षक है । इस अवसर पर नारी उत्थान में लगे हुई लगभग 50 संस्थायों एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मकिबुल हुसैन, श्री राघवेंद्र पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राकेश खंडेलवाल जी नेशनल सेक्रेट्री, श्रवण कुमार जी नॉर्थ इंडिया जोनल अध्यक्ष, श्रीमती किरण चौहान जी प्रदेश अध्यक्ष , कुलदीप सैनी जी जिला अध्यक्ष, मधु यादव जी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, निशा सैनी जी सचिव, पूर्व विधायक बनवारी सिंघल जी, श्री के के गुप्त जी, श्रीमान प्रवेंद्र पंडित जी तथा सुश्री शम्मी जी, सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी के बौद्धिक के प्रमुख अंश :-

-बेटी बोझ नहीं वरदान है ।

— नारी है तो शक्ति और सम्मान है ।

– जननी और जन्मभूमि सदैव पूजनीय है ।

– हमें घरेलू हिंसा और दुष्कर्म की घटनाओं के अंत का संकल्प लेना चाहिए।

– सभी धर्मों के पैगंबर , ईश्वर , सद्गुरु आदि इस धरती पर मां की कोख से आये है, इसलिए नारी सदैव पूजनीय है।

— हमें परिवार में बेटी जन्मने पर जश्न मनाना चाहिए।

– जिंदगी को सुखमय बनाने के लिए कठिन सवालों का जवाब देना सीखना चाहिए।

— जो माफी मांगना और माफी देना जानता है वही इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान है ।

–पाकिस्तान नहीं सुधरा तो वो अनगिनित टुकड़ों में बंट जाएगा ।

चित्र एवं विवरण साभार :

श्री मकिबुल हुसैन जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Select Language »