राष्ट्र सेविका समिति

 

राष्ट्र सेविका समिति

आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी ने 9 जून को उत्तराखंड के रुड़की में राष्ट्र सेविका समिति के उत्तराखंड प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष ) में भाग लिया एवं उपस्तिथ बहनों का मार्गदर्शन किया ।

यह वर्ग रूडकी के आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रूडकी मे दिनांक 01/06/2019 से प्रारम्भ हुआ । वर्ग मे उत्तराखंड प्रान्त के सभी जिलों से 148 बहने प्रतिभाग कर रही है । वर्ग की अधिकारी श्रीमती प्रतिभा शर्मा, वर्ग कार्यवाह श्रीमती संगीता चड्ढा, सर्व व्यवस्था प्रमुख श्रीमती दीपशिखा शर्मा तथा वर्ग की मुख्य शिक्षिका हरी श्री जी हैं ।

वर्ग मे 13 शिक्षिका बहिने तथा 14 बहिने व्यवस्था मे है ।

सुश्री संध्या टिपरे जी अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, प्रान्त कार्यवाहीका श्रीमती भावना त्यागी जी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्तिथ रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Select Language »