वन-सृष्टि

 

वन-सृष्टि

आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने 16 जून को दिल्ली में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव, “वन-सृष्टि” मैं भाग लिया ।

वनवासी कल्याण आश्रम भारत के वनो मे बसने वाले करोड़ो-करोड वनवासियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य में संलग्न संस्था है। आश्रम वनवासियों के विकास के लिये सूदूर जनजातीय गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिये तरह-तरह के कार्यक्रम चलाता रहता है। पूरे भारत में इसकी शाखाएँ हैं। इसका ध्येयवाक्य है – “नगरवासी, ग्रामवासी, वनवासी : हम सभी हैं भारतवासी”।

कार्यक्रम में डॉ उपेंद्र चौधरी, श्रीमती अंजू ( महापौर ईडीएमसी), श्री अरविंद कुमार गुप्ता, श्री निमेष देसाई, विनोद कुमार , श्री अनिल जैन , श्री आनंद भारद्वाज, श्री शांति स्वरूप बंसल, विनोद अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की कुछ झलकियां !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Select Language »