इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी सरकार को प्रचंड बहुमत मिला। इस विजय उत्सव हेतु अजय शंकर नेटवर्क संस्था ने श्री श्री विजय शंकर (कथाकार) जी द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया । राम कथा में आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता श्री गजेंद्र चौहान जी, अजय शंकर जी आशीष शेलार जी, राजन चंडोक जी, अनुपम शुक्ला जी, राम सागर मिश्रा जी, मोनिका मुखर्जी जी, सुमिता राणा जी, शिल्पा चौधरी जी, राजश्री वर्मा जी, रंजीत शर्मा जी, इरफान अली जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।