आदरणीय इंद्रेश कुमार जी आज, 14 अप्रैल को, आजाद हिन्द फौज की स्थापना की 75 वी वर्षगाँठ, डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, बैसाखी उत्सव तथा जलियांवाला बाग शहादत शताब्दी वर्ष स्मरण समारोह में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में सम्मिलित होंगे।
स्थान : डीडीए H.I.G. फ्लैट्स, ब्लक -ए, मोतिया खाँन, नजदीक रानी झाँसी चौक, झण्डेवालान।
समय : सायं 3.00 बजे से ।
यह कार्यक्रम भारत-तिब्बत सहयोग मंच{BTSM}, नेपाली संस्कृति परिषद{NSP}, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच{FANS},
हिमालय परिवार सहित अन्य संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।