6th All India Tibet Support Groups confrence

 

6th All India Tibet Support Groups confrence

आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी ने आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में छठवें अखिल भारतीय तिब्बत समर्थक समूह सम्मेलन (6th All India Tibet Support Groups confrence ) में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया ।

इस कार्यक्रम का आयोजन Core Group For Tibetan Cause India द्वारा India Tibet Coordination Office के सहयोग से किया गया । यह कार्यक्रम आज 15 जून से कल 16 जून तक चल रहा है और तिब्बत से सम्बंधित कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हो रही है ।

कार्यक्रम में President of the Central Tibetan Administration Sh. Lobsang Sangay जी, स्वास्थ्य मंत्री Sh. Choekyon Wangchuk जी, President ITFS डॉ आनंद कुमार जी, National Convenor Core group of Tibetan Cause श्री सुरेंद्र कुमार जी , श्री आर के ख़िरमे जी, Dr Dechan Palmo जी, Prof. Ramu Manivanna जी, Arvind Nikaso जी, सुरेंद्र कुमार जी, सोनम जी, सुंदर लाल सुमन जी,अजय सिंह जी, विजय क्रांति जी, डॉ डी.के पाल जी, सुदेश चंद्रवंशी जी, सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

भारत तिब्बत सहयोग मंच संस्था जिसके मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार जी है के सदस्यों ने संस्था के महासचिव श्री पंकज गोयल जी के नेतृत्व में भाग लिया । इस संस्था की लगभग सभी प्रांतों की टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Select Language »