आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने आज शिमला में परम पावन दलाई लामा जी के 84 में जन्मदिन के अवसर पर Central School For Tibetan में आयोजित Birthday Celebrations कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।
कार्यक्रम में स्थानीय तिब्बतियन एसेम्बली अध्यक्ष तेन्जिन, उपाध्यक्ष कुन्चौक त्सेरिंग,मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी तिब्बत सरकार तेन्जिन नोरबू, भारत तिब्बत मैत्री संघ अध्यक्ष विद्या सागर नेगी, श्री ऋषि वालिया महामंत्री हिमालय परिवार,श्री संजीव कटवाल, वीरेन्द्र मोहन वशिष्ठ, सुश्री संजू शर्मा, सोनिया शर्मा, विभूति डढवाल, मनीष कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ !!!