International Eid Milan

 

International Eid Milan

अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह, पार्लियामेंट एनेक्सी हॉल, नई दिल्ली ।

आयोजक : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच …

उपस्तिथि : विभिन्न देशों के राजदूत, मुस्लिम बुद्धिजीवी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के देश भर से आए कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथि ।

अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन कार्यक्रम  में आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी उद्बोधन के प्रमुख अंश:

1. आओ ईद मिलन की इस पावन वेला में हम सब मिलकर यह संकल्प करें कि सभी धर्मों के लोग अपने अपने इष्ट द्वारा दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे और उनके दिए हुए ज्ञान में जियेंगे ।

2. Peace, faith, love, विश्वास, भाईचारा, brotherhoodness, यह वन वे ट्रैफिक नहीं है, बल्कि two way ट्रैफिक है । 
अगर मै विश्वास करूंगा तो मुझे विश्वास मिलेगा और अगर मैं शक करूंगा तो मुझे शक ही मिलेगा ।

3  विश्व के सभी धर्म अपने अनुयायियों को एक बनो, नेक बनो, सच्चे बनो और पक्के बनो की शिक्षा देते हैं ।
अगर  हम सब सच्चाई से अपने अपने धर्मों पर चलें तो यह विश्व शांतिमय हो जाएगा…

4. भारत विश्व का इकलौता ऐसा देश है यहां सभी धर्मों के लोग शांति से मिलजुल कर रह रहे हैं । जो व्यक्ति या संस्थाएं भारत की धर्मनिरपेक्षता पर संदेह करती हैं, उनसे बड़ा पापी इस दुनिया में कोई भी नहीं है…

International Eid Milan Program organised by MRM at Parliament Annexe, New Delhi.

Ambaasadors of various countries participated in the Eid Milan programm and adressed the gathering ….

Some glimpses …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Select Language »